Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चौथा हाईनान द्वीप अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सानया में उद्घाटित

  18 दिसंबर को चौथा हाईनान द्वीप अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सानया शहर में उद्घाटित हुआ।  जानकारी के अनुसार फिल्म महोत्सव के शुरुआती चरण में 116 देशों और क्षेत्रों से कुल 3,761 फिल्में प्रस्तुत की गईं, जिनमें से विदेशी फिल्मों की संख्या 80 प्रतिशत से अधिक थी। अंत में, 26 देशों और क्षेत्रों की 10 फीचर फिल्मों, 8 वृत्तचित्रों और 10 लघु फिल्मों को “गोल्डन कोकोनट अवार्ड” के लिए चुना गया। इस साल के फिल्म महोत्सव में छह प्रमुख स्क्रीनिंग इकाइयां हैं, और साथ ही लोगों के अनुभव और भागीदारी को बढ़ाने के लिए “द्वीप कार्निवल”, “आउटडोर स्क्रीनिंग” और “ऑनलाइन स्क्रीनिंग” जैसी गतिविधियां जारी हैं। इसके अलावा, फिल्म महोत्सव के दौरान चीन बाल फिल्म उद्योग फोरम सहित 9 थीम्ड फोरम आयोजित किए जाएंगे। हाईनान द्वीप अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह की 12 पायलट परियोजनाओं में से एक है। यह 2018 से 2020 तक लगातार तीन सत्रों तक आयोजित किया गया है।

 (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

 

Exit mobile version