Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फ्रांस : वाम गठबंधन की जीत के बाद प्रधानमंत्री Gabriel Attal ने की अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा

पेरिस: फ्रांस में रविवार को हुए संसदीय चुनाव में अधिकतर सीट पर वाम झुकाव वाले गठबंधन की जीत के बाद प्रधानमंत्री गैब्रियल एटल ने घोषणा की है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। वामपंथी झुकाव वाला नया गठबंधन ‘न्यू पॉपुलर फ्रंट’ सबसे अधिक सीट जीतने के बावजूद बहुमत से चूक गया है लेकिन वह दक्षिणपंथी ‘नेशनल रैली’ से बहुत आगे है।

दक्षिणपंथी नेशनल रैली राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मध्यमार्गी के बाद तीसरे स्थान पर है। मतदान का प्रतिशत बहुत अधिक रहा। संसदीय चुनाव के इन नतीजों के कारण फ्रांस में त्रिशंकु संसद की स्थिति पैदा हो गई है। यूरोपीय संघ के प्रमुख देश और ओलंपिक खेलों के मेजबान देश में राजनीतिक गतिरोध का खतरा भी पैदा हो गया है।

Exit mobile version