Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री ज़ो च्याह्वा का पेइचिंग में अंतिम संस्कार

Funeral Former Chinese Vice Premier

Funeral Former Chinese Vice Premier

Funeral Former Chinese Vice Premier : चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के उत्कृष्ट सदस्य, समय-परीक्षित और वफादार कम्युनिस्ट योद्धा, सर्वहारा क्रांतिकारी, चीन के आर्थिक निर्माण, प्रतिरक्षा उद्योग और समाजवादी कानूनी प्रणाली निर्माण में उत्कृष्ट नेता, सीपीसी के 14वें पोलित ब्यूरो के सदस्य, पूर्व उप प्रधानमंत्री, 9वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष ज़ो च्याह्वा का अंतिम संस्कार 20 फरवरी को राजधानी पेइचिंग में किया गया। 

बताया जाता है कि ज़ो च्याह्वा का निधन 16 फरवरी की रात पेइचिंग में हो गया था, वे 99 वर्ष के थे। गंभीर बीमारी के दौरान और निधन के बाद राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली छ्यांग समेत नेताओं ने अस्पताल में ज़ो च्याह्वा को देखा और शोक जताया और उनके परिजनों को संवेदना दी।

अंतिम संस्कार में शी चिनफिंग और ली छ्यांग आदि नेता ज़ो च्याह्वा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मौन खड़े रहे। उन्होंने शरीर को तीन बार नमन किया और एक-एक करके रिश्तेदारों से हाथ मिलाया और संवेदना दी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version