Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को और बढ़ावा दें : शी चिनफिंग

12 अक्तूबर को दोपहर बाद, मध्य चीन के च्यांगशी प्रांत की राजधानी नानछांग में यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट के उच्च गुणवत्ता वाले विकास संबंधी संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने की। राष्ट्रपति शी ने अपने भाषण में कहा कि यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को और बढ़ावा दें और चीनी शैली के आधुनिकीकरण का बेहतर समर्थन और सेवा करें। 

च्यांगशी प्रांत के निरीक्षण दौरे के दौरान, शी ने विशेष तौर पर इस संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में उन्होंने कई स्थानीय नेताओं द्वारा यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट के उच्च गुणवत्ता वाले विकास से संबंधित कार्य रिपोर्टें, राय और सुझाव सुनें और कहा कि यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट के विकास वाली रणनीति के कार्यान्वयन को 8 साल हो चुके हैं। इस दौरान स्पष्ट उपलब्धियां प्राप्त हुईं, विकास की गुणवत्ता स्थिर रूप से उन्नत हुई और विकास की स्थिति दिन-ब-दिन अच्छी रही है। इसका विकास मात्रात्मक परिवर्तन से गुणात्मक परिवर्तन तक की महत्वपूर्ण अवधि में है, कई मुश्किलें और सवाल फिर भी मौजूद हैं, जिन्हें हल करना आवश्यक है। 

शी चिनफिंग ने कहा कि दूरगामी दृष्टि से देखा जाए, तो यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देना मूल रूप से यांग्त्ज़ी नदी बेसिन के उच्च-गुणवत्ता वाले पारिस्थितिक पर्यावरण पर निर्भर करता है। हमें बड़े पैमाने पर संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि बड़े पैमाने पर विकास में संलग्न होना। इसके साथ ही, हमें उच्च-स्तरीय संरक्षण में अधिक प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए सृजनात्मक मार्गदर्शन वाले विकास पर डटा रहना आवश्यक है। इस क्षेत्र के वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रतिभा लाभों को विकास लाभों में बदलना चाहिए। सक्रिय रूप से विकास के लिए नए क्षेत्र और नए रास्ते खोलें, और विकास के लिए नई प्रेरित शक्तियां व नए फायदे पैदा करें।

शी का कहना है कि यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट के अपने अनूठे फायदे हैं। इस तरह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों को बेहतर ढंग से जोड़ना और दोनों संसाधनों का अच्छा उपयोग करना अति आवश्यक है, ताकि नए विकास पैटर्न के निर्माण में रणनीतिक सहायता दी जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version