Gaza Israel War: गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम छह फिलिस्तीनी मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए। फिलिस्तीनी ने बताया कि हमले में 16 लोग मारे गए। अन्य मीडिया संगठनों ने बचावकर्मियों का हवाला देते हुए बताया कि मरने वालों की संख्या 28 है।
किए भीषण एयर स्ट्राइक, 6 लोगों की मौत 40 घायल
फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि अस्पताल पर कम से कम छह मिसाइलों से हमला किया गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में अस्पताल को हुए व्यापक नुकसान को दिखाया गया है। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि उसने इजरायल सुरक्षा एजेंसी के साथ समन्वय में अस्पताल के नीचे स्थित हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाकर ‘सटीक हमला’ किया।
अस्पताल को बनाया निशाना
आईडीएफ के अनुसार, हमले का लक्ष्य भूमिगत हमास कमांड एवं नियंत्रण केंद्र था। सेना ने हमास पर आतंकवादी बुनियादी ढांचे को छिपाने के लिए गाजा में अस्पतालों का उपयोग जारी रखने का आरोप लगाया। इजरायल के सरकारी प्रसारक कान और अन्य मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि हमले में हमास नेता मोहम्मद सिनवार को निशाना बनाया गया। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह घायलों में शामिल थे या नहीं। सिनवार पूर्व हमास नेता याह्या सिनवार के छोटे भाई हैं। याह्या को पिछले वर्ष अक्टूबर में दक्षिणी गाजा में इजरायली सेना ने मार डाला था।
हमास ने मंगलवार को जारी किया बयान…कहा -…
हमास ने मंगलवार को जारी एक बयान में इजरायल के दावों को खारिज करते हुए इन्हें ‘झूठ और अंतर्राष्ट्रीय जनमत को गुमराह करने का प्रयास’ बताया। समूह ने इजरायल पर आरोप लगाया कि वह गाजा की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर हमलों को उचित ठहराने तथा ‘नागरिकों को डराने’ के लिए ऐसे आरोपों का लाभ उठा रहा है। बयान में यह नहीं बताया गया कि मुहम्मद सिनवार घटनास्थल पर मौजूद थे या नहीं।