Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Gaza अधिकारियों ने दी चेतावनी, कुछ ही घंटों में बिजली सेवा पूरी तरह हो जाएगी बंद

गाजाः गाजा में अधिकारियों ने बुधवार को चेतावनी दी कि हमास-नियंत्रित तटीय एन्क्लेव में बिजली की आपूर्ति कुछ ही घंटों में पूरी तरह से बंद हो जाएगी, जिससे बुनियादी सेवाएं प्रदान करने की क्षमता सीमित हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, 7 अक्टूबर को हमास के हमले के जवाब में, इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को गाजा की पूरी घेराबंदी का आदेश दिया था और कहा था कि वह बिजली, भोजन, पानी और ईंधन की आपूर्ति रोक देंगे।

पढ़ें बड़ी खबरें : रील्स बनाना महिला दरोगा को पड़ा भारी, SP को उठाना पड़ा ये बड़ा कदम

बुधवार सुबह एक बयान में, एन्क्लेव की हमास-नियंत्रित सरकार ने कहा: ‘गाजा में सभी बुनियादी सेवाएं बिजली पर निर्भर हैं, और राफा गेट के माध्यम से ईंधन की आपूर्ति रोकने के कारण जनरेटर के साथ उन्हें आंशिक रूप से संचालित करना संभव नहीं होगा।‘ संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने भी कहा है कि उन्हें गाजा में अपने सभी 14 खाद्य वितरण केंद्रों को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके चलते पांच लाख लोगों को महत्वपूर्ण खाद्य सहायता मिलनी बंद हो गई है।

पढ़ें बड़ी खबरें : आलोचना के बाद कांग्रेस के इस बड़े विधायक ने छोड़ा रियलिटी शो Bigg Boss

रिपोर्ट के अनुसार, गाजा, सबसे घनी आबादी वाले स्थानों में से एक है, जहां 140 वर्ग मील के क्षेत्र में लगभग 20 लाख लोग रहते हैं, लगभग 17 सालों से दुनिया से लगभग पूरी तरह से कटा हुआ है, जब से हमास ने यहां नियंत्रण किया है। इसने इजराइल और मिस्र को क्षेत्र पर सख्त घेराबंदी करने के लिए प्रेरित किया, जो जारी है। इजराइल ने गाजा पर हवाई और नौसैनिक नाकाबंदी भी बनाए रखी है।एन्क्लेव की आधी से अधिक आबादी गरीबी में रहती है। लगभग 80 प्रतिशत लोग मानवीय सहायता पर निर्भर हैं।

Exit mobile version