Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गाजा को कर देंगे पूरी तरह से खाली : US President Trump के बयान पर भड़के हमास और इस्लामिक जिहाद

यरूशलेम: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा को पूरी तरह से खाली करने के विचार की फिलिस्तीनी समूहों ने निंदा की है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के विचार को युद्ध अपराधों को बढ़ावा देने वाला बताया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि फिलिस्तीनी संगठन ट्रंप के गाजावासियों को मिस्र और जॉर्डन में भेजे जाने के विचार का विरोध करेगा।

हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य बासेम नैम ने कहा, जैसा कि हमारे लोगों ने दशकों तक विस्थापन और वैकल्पिक होमलैंड की हर योजना को नाकाम किया है, आगे भी वे ऐसी कोशिशों को नाकाम कर देंगे।

फिलिस्तीनी ग्रुप इस्लामिक जिहाद ने भी रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजावासियों को मिस्र और जॉर्डन में स्थानांतरित करने के विचार की निंदा की और इसे युद्ध अपराधों को बढ़ावा देने वाला बताया।

इस्लामिक जिहाद ने ट्रंप के विचार को निंदनीय बताते हुए कहा, यह प्रस्ताव हमारे लोगों को उनकी जमीन छोड़ने के लिए मजबूर करके युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों को बढ़ावा देने के अंतर्गत आता है।

शनिवार को एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने आज सुबह जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की और रविवार को बाद में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी से बात करेंगे।

ट्रंप, ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के साथ शनिवार को अपनी कॉल के बारे में बताते हुए, मैंने उनसे कहा कि मैं चाहूंगा कि आप और अधिक काम करें क्योंकि मैं अभी पूरे गाजा पट्टी को देख रहा हूं और यह एक गड़बड़ है, एक वास्तविक गड़बड़ है। मैं चाहूंगा कि वह लोगों को ले जाए।

ट्रंप ने कहा, मैं चाहता हूं कि मिस्र भी लोगों (फिलिस्तीनियों) को ले जाए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, आप डेढ़ लाख लोगों की बात कर रहे हैं, और हम बस उस पूरी जगह को खाली कर देंगे।

ट्रंप ने कहा, यह वस्तुतः एक विध्वंस स्थल है, लगभग सब कुछ ध्वस्त हो चुका है और लोग वहां मर रहे हैं, इसलिए मैं कुछ अरब देशों के साथ मिलकर किसी अन्य स्थान पर आवास का निर्माण करना चाहूंगा, जहां वे बदलाव के लिए शांति से रह सकें।

ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या यह अस्थायी या दीर्घकालिक सुझाव है, तो ट्रंप ने कहा, दोनों ही हो सकते हैं।

गाजा में इजरायल के नरसंहार ने गाजा के लगभग पूरे 2.3 मिलियन लोगों को विस्थापित कर दिया है, जिनमें से कुछ को कई बार विस्थापित होना पड़ा।

दशकों पुराने इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष में 7 अक्टूबर, 2023 को भयंकर रक्तापत शुरू हुआ, जब फिलिस्तीनी हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया। लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 बंधक बना लिए गए।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा पर इजरायल के सैन्य हमले में 47,000 से अधिक लोग मारे गए। यहूदी राष्ट्र पर नरसंहार और युद्ध अपराध के आरोप लगे, जिनका इजरायल ने खंडन किया है।

Exit mobile version