Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

“ग्लोबल साउथ” थिंक टैंक गठबंधन की स्थापना की गई

Global South

Global South

Global South : 14 नवंबर को दूसरे ग्लोबल साउथ थिंक टैंक वार्ता के उद्घाटन पर, सीपीसी केंद्रीय समिति के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के नेतृत्व में, चाइना मीडिया ग्रुप, चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी, छिंगह्वा विश्वविद्यालय, फुडान विश्वविद्यालय, रेनमिन विश्वविद्यालय और चीन व विदेश में 200 से अधिक थिंक टैंक और विश्वविद्यालयों द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया “ग्लोबल साउथ” थिंक टैंक गठबंधन चीन के च्यांगसू प्रांत के नानजिंग शहर में स्थापित किया गया।

“ग्लोबल साउथ” थिंक टैंक गठबंधन का उद्देश्य रूस के कज़ान में “ब्रिक्स+” नेताओं के संवाद में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित महत्वपूर्ण पहलों को लागू करना और विभिन्न देशों के बीच देश के शासन में प्राप्त अनुभव और सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आपसी सीख को बढ़ावा देना है। गठबंधन एक और घनिष्ठ “ग्लोबल साउथ” थिंक टैंक साझेदारी नेटवर्क का निर्माण करेगा, थिंक टैंक के अनूठे फायदों को पूरा मौका देगा, और साथ मिलकर काम करने वाले “ग्लोबल साउथ” में अधिक ज्ञान का योगदान देगा।

ब्राजील, रूस, भारत, दक्षिण अफ्रीका और मिस्र जैसे 100 से अधिक उभरते बाजारों और विकासशील देशों से आए थिंक टैंक विद्वानों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, साथ ही चीन के संबंधित विभागों, विश्वविद्यालयों और थिंक टैंक के प्रतिनिधियों समेत 400 से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version