Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Suriname में ढही सोने की खदान, 10 लोगों की हुई मौत

पारामारिबोः दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम में सोमवार को सोने की एक अवैध खान के ढहने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी हैं। उन्होंने कहा कि सैन्य अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और बचाव दल को खदन स्थल के लिए रवाना किया गया है जो देश के दक्षिणी ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि खनिकों ने सोने की तलाश में अपनी खुद की सुरंगें बनाई थीं जो सूरीनाम में एक आम घटना है।

अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि खान के ढहने का कारण क्या है। राष्ट्रपति चान संतोखी ने कहा कि घटना के बारे में अभी बहुत अनिश्चितता है। संतोखी ने कहा, कि ‘यह अहम है कि हमने अब हालात पर काबू पा लिया है।’’ घटना के वक्त संतोखी एक सरकारी बजट बैठक में हिस्सा ले रहे थे, लेकिन इस दौरान वह यह कहने के लिए बाध्य हो गये कि ‘‘कुछ भयावह हो रहा है।’’

Exit mobile version