Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पाकिस्तान में मंकीपॉक्स वायरस का मामला सामने आने के बाद सरकार सतर्क

पाकिस्तान में एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) वायरस का एक मामला सामने आने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने वायरस से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की है। इसके साथ ही सरकार ने सभी हवाई अड्डों और देश के प्रवेश द्वारों पर निगरानी बढ़ा दी है। वहीं, लोगों से आह्वान किया है कि वह मंकीपॉक्स के फैलने के बारे में चिंता न करें। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य समन्वयक डॉ. मुख्तार अहमद ने शनिवार को बताया कि देश में मंकीपॉक्स का केवल एक मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने सभी हवाई अड्डों और प्रवेश बिंदुओं पर निगरानी बढ़ाने के साथ ही स्क्रीनिंग तंत्र को तैनात किया है। बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग किए जाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है।

Exit mobile version