Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हेग विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 5

Hague blast : डच अधिकारियों ने शनिवार सुबह एक शक्तिशाली विस्फोट के बाद ढही एक इमारत के मलबे से पांच शवों के बरामद होने की पुष्टि की है। हादसे में अन्य पीड़ितों की तलाश जारी है।

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आपातकालीन सेवाओं ने पहले ही चेतावनी दी थी कि मरने वाले लोगों की संख्या करीब 20 तक हो सकती है।

मेयर जान वैन जेनन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वास्तविकता यह है कि पीड़ितों के बचने की संभावना बहुत कम है। हम सबसे खराब स्थिति के लिए तैयारी कर रहे हैं।’ वहीं, दिन में पहले बचाए गए दो व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

डच प्रधानमंत्री डिक शूफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वे क्षतिग्रस्त अपार्टमेंट बिल्डिंग की तस्वीरों को देखकर हैरान हैं।

राजा विलेम-अलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा ने भी एक्स पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘हम उन सभी लोगों के प्रति सहानुभूति रखते हैं जो व्यक्तिगत रूप से प्रभावित हुए हैं‘

बता दें कि यह घटना हेग के उत्तर पूर्वी मारिया होवे डिस्ट्रिक्ट में टारवेकैंप स्ट्रीट पर हुई। घटनास्थल से ली गई तस्वीरों से पता चलता है कि कई अपार्टमेंट के सामने के हिस्से ढह गए हैं। इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें और ऊपर दो आवासीय मंजिलें शामिल हैं।

विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा, ब्लास्ट के तुरंत बाद एक कार को घटनास्थल से तेजी से भागते हुए देखा गया। जांच कर रहे अधिकारी, गवाहों से आगे आने की अपील कर रहे हैं।

Exit mobile version