19वें एशियाई खेलों की मशाल रिले की शुरूआत रस्म 8 सितंबर को चीन के हांगचो शहर में आयोजित हुई। हांगचो की महिला तैराक, एथेंस ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक चैंपियन ल्वो श्युएच्वान प्रथम मशाल वाहक बनीं।
विभिन्न क्षेत्रों के 106 मशाल वाहकों ने हांगचो में आयोजित मशाल रिले में हिस्सा लिया। उनमें उन्नत कार्यकर्ता, प्रसिद्ध खिलाड़ी, स्थानीय कर्मचारी और कारीगर आदि शामिल हैं।
बताया जाता है कि हांगचो के बाद मशाल रिले चच्यांग के 11 शहरों में की जाएगी और 20 सितंबर को हांगचो वापस आकर इसका अंतिम पड़ाव पूरा होगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)