Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भूटान में 2025 “हैप्पी तिब्बती नववर्ष” गतिविधित आयोजित

इंटरनेशनल डेस्क : 18 से 19 मार्च तक, 2025 “हैप्पी तिब्बती नववर्ष” गतिविधि भूटान के थिम्पू में आयोजित की गयी, जिसे चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय, भारत में चीनी दूतावास और भूटान के गृह मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया और शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश द्वारा इसकी मेजबानी की गई। भूटानी शाही परिवार के कई सदस्यों, राष्ट्रीय असेंबली के अध्यक्ष, गृह मंत्री, विदेश मंत्री आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के 400 से अधिक लोगों ने इस गतिविधि में भाग लिया और सांस्कृतिक प्रदर्शन को देखा। भारत में चीनी राजदूत शू फेइहोंग भी उपस्थित हुए।

18 मार्च को आयोजित उद्घाटन समारोह में राजदूत शू ने भूटानी लोगों को तिब्बती नववर्ष की शुभकामनाएं दीं, चीन और भूटान के बीच मैत्रीपूर्ण आवाजाही के इतिहास की समीक्षा की और आधुनिकीकरण में भूटान की उपलब्धियों की प्रशंसा की।  उन्होंने कहा कि चीन भूटान के साथ अच्छे पड़ोसी और मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने को बहुत महत्व देता है और भूटान के साथ पारंपरिक मैत्री को जारी रखने, आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने तथा दोनों देशों और उनके लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए काम करने को तैयार है।

वहीं, भूटान के गृह मंत्रालय के सचिव सोनम वांग्येल ने कहा कि “हैप्पी तिब्बती नववर्ष” गतिविधि चीन और भूटान के बीच एक सांस्कृतिक बंधन और मैत्री का पुल है और भूटानी लोगों को इससे बहुत प्यार है। वह दोनों देशों के बीच और अधिक व्यापक सांस्कृतिक आदान-प्रदान और मैत्री के घनिष्ठ संबंधों की आशा करते हैं।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version