Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हार्पिन : 9वें एशियाई शीतकालीन खेल सफलतापूर्वक संपन्न 

Harpin

Harpin

Harpin : 14 फरवरी की शाम 9वें एशियाई शीतकालीन खेल का समापन समारोह पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगच्यांग प्रांत की राजधानी हार्पिन में आयोजित हुआ, जिसमें चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग उपस्थित हुए। बीते 8 दिनों के खेलों में एशिया के 34 देशों और क्षेत्रों से 1,200 से अधिक एथलीटों ने एशिया के बर्फ और हिम खेलों के गौरव में नया अध्याय लिखा है। चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल ने 32 स्वर्ण, 27 रजत और 26 कांस्य पदक समेत कुल 85 पदक जीते, जो इस एशियाई शीतकालीन खेलों के स्वर्ण पदक और पदक तालिका में पहले स्थान पर था।

समापन समारोह में हार्पिन एशियाई शीतकालीन खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष और चीनी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष काओ चीतान ने अपने भाषण देते हुए कहा कि 8 दिनों में हमने विश्व के सामने “चीनी विशेषता, एशियाई शैली और शानदार प्रदर्शन” वाले एशियाई शीतकालीन खेलों की प्रस्तुति की है। आइए, हम खेलों के माध्यम से शांति, एकता और समावेशिता को बढ़ावा दें, तथा साझा भविष्य वाले एशियाई समुदाय में समृद्धि और विकास का एक नया अध्याय लिखने के लिए मिलकर काम करें। 

वहीं, एशियाई ओलंपिक परिषद के प्रथम उपाध्यक्ष हुओ चनथिंग ने अपने भाषण में कहा कि ये एशियाई शीतकालीन खेल अद्भुत थे और उन्होंने यहां बहुत अच्छा समय बिताया। उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग, चीनी जनता, चीनी ओलंपिक समिति, हार्पिन नगर सरकार और एशियाई शीतकालीन खेल आयोजन समिति के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और चार साल बाद सऊदी अरब के भावी नए शहर में 10वें एशियाई शीतकालीन खेलों में पुनः एकत्रित होने के लिए आमंत्रित किया। 

समारोह में अद्भुत सांस्कृतिक प्रदर्शन किया गया और एशियाई ओलंपिक परिषद के ध्वज को चीन से सऊदी अरब तक हस्तांतरण किया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) 

Exit mobile version