Harpin Winter Asian Games: पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगच्यांग प्रांत की राजधानी हार्पिन शहर में 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों का आयोजन जारी है, जिसमें कई एशियाई टीमें शिरकत कर रही हैं। इस तरह भारत ने भी शार्ट ट्रैक फ्री स्केटिंग व आइस हॉकी आदि टीमों को इन खेलों में भाग लेने के लिए हार्पिन भेजा है। यह भारतीय एथलीटों के लिए बहुत बड़ा अवसर है, क्योंकि भारत में विंटर गेम्स इतने लोकप्रिय नहीं हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को यहां आकर बहुत कुछ सीखने और अनुभव हासिल करने का मौका मिल रहा है। इसके साथ ही, वे हार्पिन में प्रतियोगिता को भविष्य में होने वाली विश्व चैंपियनशिप और विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के एक बड़े अवसर के रूप में देख रहे हैं।
सीजीटीएन हिंदी ने हार्पिन में शार्ट ट्रैक फ्री स्केटिंग खिलाड़ी सुयोग संजय तपकिर के साथ विशेष इंटरव्यू किया। 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों की शार्ट ट्रैक फ्री स्केटिंग प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने हार्पिन पहुंचे सुयोग संजय ने बातचीत के दौरान कहा कि वह इससे पहले भी चीन आ चुके हैं। पहले उन्हें चीलिन प्रांत के छांगछुन शहर और राजधानी पेइचिंग आने का अवसर प्राप्त हुआ था।
उन्होंने कहा कि, “मैं पहले एशियन ट्राफी में हिस्सा लेने पेइचिंग आया था। जो कि मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव था”। हार्पिन के बारे में वे क्या सोचते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि यहां की सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। मौसम भी शानदार है और आइस भी बहुत ज्यादा है। अन्य जगहों की तुलना में हार्पिन में जो ट्रैक बने हैं, वे बहुत तेज़ और अच्छे हैं। यह हमारे लिए बहुत अच्छा अवसर है, क्योंकि यहां खेलकर वर्ल्ड कप और वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने के लिए अच्छी तैयारी हो रही है। हार्पिन में स्केटिंग ट्रैक बहुत फास्ट हैं, जबकि अन्य स्थानों पर आमतौर पर धीमे होते हैं, जो तैयारी के लिए उतने बढ़िया नहीं होते। यहां स्केटिंग के दौरान अच्छी टाइमिंग हासिल की जा सकती है।
सुयोग संजय ने बताया कि वे इंडिया में महाराष्ट्र के पुणे में विशेष रूप से अभ्यास और प्रशिक्षण लेते हैं। लेकिन चीन के हार्पिन में प्रशिक्षण और खेलों का स्तर बहुत ऊंचा है। उन्होंने “हिंदी-चीनी भाई-भाई” के नारे को दोहराते हुए कहा कि अगर भविष्य में मौका मिला तो वे फिर चीन आना चाहेंगे।
हार्पिन में जारी शीतकालीन खेलों के बारे में वे कहते हैं कि यहां बेहतरीन आयोजन किया जा रहा है। खेलों का उद्घाटन समारोह बहुत शानदार और दर्शनीय था। इसके साथ ही ट्रैक व अन्य सुविधाएं काबिले तारीफ़ हैं। इतना नहीं, यहां स्थानीय लोग बहुत अच्छे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत से शार्ट ट्रैक की पूरी टीम यहां पर आयी है, जिसमें कुल 12 सदस्य हैं। जिसमें 6 लड़के और 6 लड़कियां शामिल हैं। अपने प्रदर्शन के बारे में सुयोग संजय कहते हैं कि पहले के मुकाबले सुधार आया है। उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भारतीय टीम और अच्छा प्रदर्शन करेगी।
(अनिल पांडेय, चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)