विज्ञापन

19वें एशियाई खेलों के विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों के प्रमुखों का सम्मेलन हांगचो में  

19वें एशियाई खेलों में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों के प्रमुखों का सम्मेलन 25 से 27 अप्रैल तक दक्षिण पूर्वी चीन के हांगचो शहर में आयोजित हुआ ।एशिया के 45 देशों व क्षेत्रों की ओलंपिक समितियों के प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया ।यह सम्मेलन हांगचो एशियन गेम्स के लिए बड़ा महत्व रखता है ।एक.

19वें एशियाई खेलों में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों के प्रमुखों का सम्मेलन 25 से 27 अप्रैल तक दक्षिण पूर्वी चीन के हांगचो शहर में आयोजित हुआ ।एशिया के 45 देशों व क्षेत्रों की ओलंपिक समितियों के प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया ।यह सम्मेलन हांगचो एशियन गेम्स के लिए बड़ा महत्व रखता है ।एक तरफ विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों के सदस्यों ने पहली बार एकत्र होकर आमने-सामने संवाद किया ,दूसरी तरफ मेजबान शहर की तैयारियों का जायजा लिया।

इस सम्मेलन के पहले दिन हांगचो एशियन गेम्स आयोजन समिति के विभिन्न विभागों ने 19वें एशियन गेम्स में भाग लेने वाली विभिन्न ओलंपिक समितियों को स्पर्द्धा की सेवा व नामांकन, ड्रग्स के विरोध ,प्रतिस्पर्द्धा व अभ्यास के स्टेडियमों ,पंजीकरण की प्रक्रिया ,एशियाड गांव व फूड ,मीडिया संचालन और वित्त आदि पहलुओं की नीतियों व तैयारियों का विस्तृत परिचय दिया ।आयोजन समिति ने विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों के साथ कार्य बैठक की और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों की मांग के बारे में जाना, ताकि संबंधित तैयारियां की जा सकें ।

 सम्मेलन के दौरान बंद द्वार मीटिंग के अलावा विभिन्न ओलिंपिक समितियों के प्रतिनिधियों ने इस एशियाड के मुख्य स्टेडियम हांगचो ओलंपिक केंद्र , हुआंग लोंग खेल केंद्र ,हांग चो इलेक्ट्रानिक केंद्र और एशियाड गांव आदि एशियाड स्थलों का निरीक्षण किया ।उन्होंने अपनी आंखों से स्टेडियमों का स्थिर संचालन और श्रेष्ठ सेवा देखी और बहुत निश्चित सूचनाएं प्राप्त कीं। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय संस्कृति भी महसूस की। इस सम्मेलन में उपस्थित चीनी हांगकांग प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख हुओ छिकांग ने मीडिया को बताया कि 19वें एशियाड के लिए हांगकांग खेल प्रतिनिधिमंडल का पैमाना इतिहास में सबसे बड़ा होगा । एथलीटों की संख्या 860 से अधिक होगी ।अब वे अच्छी तैयारी कर रहे हैं ।सभी लोग मातृभूमि में होने वाले एशियाड में अच्छा रिकार्ड बनाने की प्रतीक्षा करते हैं । 

हुओ छिकांग एशियाई इलेक्ट्रोनिक खेल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं ।हांगचो एशियन गेम्स में ई स्पोर्ट्स पहली बार औपचारिक स्पर्द्धा इवेंटों में शामिल हुआ है ।इसकी चर्चा में उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक घटना होगी ।हमारी कार्य टीम हांगचो ई-स्पोर्ट्स भवन के साथ घनिष्ठ संपर्क में हैं। आशा है कि स्पर्द्धाएं शानदार होंगी। एशियाई ओलंपिक परिषद के एशियाड विभाग व स्पर्द्धा विभाग के निदेशक हैडर फामन ने कहा कि वे आयोजन समिति की रिपोर्ट पर बहुत संतुष्ट हैं ।प्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक हैं ।एशियाड के विभिन्न तैयारी कार्य संतोषजनक दिशा में चल रहे हैं ।उन्हें विश्वास है कि हांगचो एशियन गेम्स इतिहास में सबसे अच्छा होंगे । उन्हें आशा है कि सब लोग यहां आकर खेलों का लुत्फ़ उठाएंगे। बता दें कि हांगचो एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक आयोजित होंगे, जिनमें 40 खेलों के 483 इवेंटों के मुकाबले होंगे।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप  ,पेइचिंग)

Latest News