इस्लामाबादः पाकिस्तान में गत 27 फरवरी से 3 मार्च तक भारी बारिश और हिमपात के कारण कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई एवं 41 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एमडीएमए) ने यह जानकारी दी है। एमडीएमम की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में 21 बच्चे, 9 पुरुष एवं 6 महिलाएं है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र रहा, जहां 27 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान में 5 लोगों की मौत हुई जबकि पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर में 4 लोगों की मौत हुई। रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा कुल 469 मकान पूरी तरह या आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हो गए है एवं 61 पशुओं के मरने का अनुमान है।