बेरूत: लेबनानी गुट हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की शुक्रवार को इजरायली हमले में मौत हो गई है। हिजबुल्लाह ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है कि उसके नेता हसन नसरल्लाह की हत्या कर दी गई है। इजरायल की सेना ने हमले के कुछ समय बाद ही हसन नसरल्ला की मौत का दावा किया था। अब हिजबुल्लाह ने भी मान लिया है कि नसरल्लाह की मौत हो गई है। शनिवार को जारी हिजबुल्लाह के बयान में कहा गया है कि नसरल्लाह अपने साथी शहीदों में शामिल हो गए हैं। बयान में हिजबुल्लाह ने दुश्मन के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में युद्ध जारी रखने की कसम खाई है। इजरायल ने शुक्रवार शाम को लेबनान की राजधानी बेरूत में एक बड़ा हवाई हमला किया था। इस हमले में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया गया था। हमले के बाद इजरायल की आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ हर्जी हलेवी ने हसन नसरल्लाह की मौत के दावा किया था। हलेवी ने कहा था कि हम नसरल्लाह को निशाना बनाने में सफल हुए है। हिजबुल्लाह ने करीब 20 घंटे बाद माना है कि इजरायली हमले में नसरल्लाह की मौत हुई है।