Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिजबुल्लाह नेता ने Gaza युद्ध समाप्त होने तक Israel पर हमले जारी रखने की खाई कसम

बेरूतः हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह ने कहा है कि लेबनानी सशस्त्र समूह इजरायल के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने हमले तब तक नहीं रोकेगा जब तक गाजा पर इजरायल का हमला समाप्त नहीं हो जाता। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नसरल्लाह ने मंगलवार को स्थानीय टीवी चैनल पर हिजबुल्लाह सेनानियों की याद में एक भाषण में कहा कि समूह ‘गाजा पर यहूदी युद्ध की समाप्ति से पहले सीमा पर हमले नहीं रोकेगा‘। नसरल्लाह ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में समूह के सैन्य मोर्चे का उद्देश्य इजरायली दुश्मन को तब तक कमजोर करना है जब तक कि वह आश्वस्त न हो जाए कि उसे गाजा में अपनी आक्रामकता रोकनी होगी।

उन्होंने कहा, कि ‘यह मोर्चा तभी रुकेगा जब फिलिस्तीनी प्रतिरोध के साथ समझौते के तहत गाजा के खिलाफ आक्रामण बंद हो जाएगा।‘ नसरल्ला ने कहा कि लेबनान को ‘इजरायली आक्रामकता‘ से बचाना हिजबुल्लाह का भी राष्ट्रीय कर्तव्य है और अगर इजरायल के हमले जारी रहे तो वह जवाबी लड़ाई जारी रखेगा। लेबनान-इजरायल सीमा पर 8 अक्टूबर 2023 से तनाव बढ़ गया है, जब लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने एक दिन पहले इजरायल पर हमास के हमले के समर्थन में इजरायल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे थे, जिसके जवाब में इज़रायल ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान की ओर भारी गोलाबारी की हैं। लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच टकराव में लेबनानी पक्ष के 271 लोग मारे गए हैं, जिनमें 190 हिजबुल्लाह सदस्य और 44 आम नागरिक शामिल हैं।

Exit mobile version