Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सीओपी-15 के दूसरे चरण का उच्चस्तरीय सम्मेलन समाप्त

सीओपी-15 के दूसरे चरण का उच्चस्तरीय सम्मेलन 17 दिसंबर को समाप्त हो गया। इस सम्मेलन के अध्यक्ष, चीनी पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्री ह्वांग रुनछ्यो ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। विभिन्न पक्षों ने वर्ष 2020 के बाद वैश्विक जैव विविधता ढांचे का शीघ्र ही संपन्न होकर कार्यांवयन करने की इच्छा जताई।

ह्वांग रुनछ्यो ने कहा कि दो दिवसीय उच्च स्तरीय सम्मेलन में व्यापक उपलब्धियां हासिल हुईं। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उद्घाटन समारोह में जारी वीडियो भाषण में वैश्विक जैव विविधता के संरक्षण पर चार विचार प्रस्तुत किए। इससे वैश्विक जैव विविधता शासन में मजबूत राजनीतिक उम्मीदें जगाई गईं।

ह्वांग रुनछ्यो ने कहा कि सम्मेलन में 124 सदस्य देशों, 2 पर्यवेक्षक देशों और 64 संगठनों व संस्थाओं के 190 प्रतिनिधियों ने भाषण दिए। इससे वर्ष 2020 के बाद वैश्विक जैव विविधता ढांचा बनाने में बुद्धि और शक्ति दी गई। ह्वांग रुनछ्यो ने कहा कि चीन लगातार अध्यक्ष देश की भूमिका निभाते हुए ढांचा बनाने में प्रयास करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version