Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

“युवाओं पर टिकी, कल की दुनिया की उम्मीद”

हर साल 4 मई को चीनी युवा दिवस मनाया जाता है। ऐसा कहा जा सकता है कि युवा समृद्ध है तो देश समृद्ध है, युवा मजबूत है तो देश मजबूत है। वर्तमान में चीन नए युग से गुज़र रहा है। नए युग में चीनी युवा चीनी राष्ट्र के विकास के सर्वोत्तम दौर में हैं। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग युवा कार्य को बहुत महत्व देते हैं और युवा पीढ़ी के विकास व सफलता के बारे में चिंतित रहते हैं। वह अक्सर समय निकालकर युवाओं के पास जाते हैं, उनसे बात करते हैं, और उन्हें प्रेरित करते हैं।

4 मई 2014 को, शी चिनफिंग पेइचिंग विश्वविद्यालय के परिसर में गए और शिक्षकों व छात्रों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि युवाओं की हर पीढ़ी के अपने अनुभव और अवसर होते हैं। उन्हें अपने जीवन की योजना बनानी चाहिए और अपने समय की परिस्थितियों में इतिहास रचना चाहिए। युवा युग का सबसे संवेदनशील बैरोमीटर है, युग की जिम्मेदारी युवाओं को सौंपी जाती है, और युग की शान युवाओं की होती है।

30 अप्रैल साल 2019 को, शी चिनफिंग ने वर्ष 1919 में हुए 4 मई आंदोलन की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित स्मृति समारोह में भाषण देते हुए कहा था कि नए युग में चीनी युवा चीनी राष्ट्र के विकास के सर्वोत्तम दौर में हैं, वे जीवन के अवसर और युग के मिशन दोनों का सामना कर रहे हैं। नए युग में चीनी युवाओं को चीनी राष्ट्र के महान कायाकल्प को अपना दायित्व मानते हुए महान युग में अपना योगदान देना चाहिए।

साल 2022 में 4 मई युवा दिवस की पूर्व संध्या में चीन ने “नए युग में चीनी युवा” श्वेतपत्र जारी किया, जिसमें कहा गया कि चीनी विशेषताओं वाला समाजवाद का नया युग एक महान युग है जिसमें युवा बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे। देश में दूसरी शताब्दी के लक्ष्य को साकार करने और आधुनिक समाजवादी देश का निर्माण करने की नई यात्रा में चीनी युवाओं के पास भारी उत्तरदायित्व है। भविष्य का सामना करते हुए, युवा लोग वस्तुनिष्ठ दुनिया को बदलने और सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देने की महत्वपूर्ण शक्ति हैं। कल का चीन, और कल की दुनिया की उम्मीद युवाओं पर टिकी है।

(थांग युआनक्वेइ – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version