Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सूडान के दारफुर क्षेत्र में अस्पताल पर हुआ हमला, 70 लोगों की मौत: WHO

दुबई: सूडान के अल फशर शहर में एक अस्पताल पर हुए हमले में 70 लोगों की मौत हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने रविवार को यह जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए यह आंकड़ा पेश किया।

उत्तरी दारफुर प्रांत की राजधानी में अधिकारियों और अन्य लोगों ने भी शनिवार को इसी तरह के आंकड़े का हवाला दिया था, लेकिन घेब्रेयसस हताहतों की संख्या की जानकारी देने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय स्नेत हैं। घेब्रेयेसस ने लिखा, ‘‘सूडान के अल फशर में सऊदी अस्पताल पर हुए भयावह हमले में 19 मरीज घायल हो गए और 70 लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा,‘‘हमले के समय अस्पताल में मरीजों की भीड़ थी। उन्होंने यह नहीं बताया कि हमला किसने किया, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने इसके लिए विद्रोही ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (आरएसएफ) को दोषी ठहराया है। आरएसएफ ने इस हमले की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है।

Exit mobile version