Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मध्य जापान में भूकंप के कारण मकान ढहे, आग लगी और कुछ लोगों की मौत

स्थानीय समय के अनुसार, 1 जनवरी को, जापान के इशिकावा प्रांत में नोटो प्रायद्वीप पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे सुनामी पैदा हुई। जापान ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन के अनुसार, 2 जनवरी को 9 बजे तक, भूकंप के कारण इशिकावा प्रांत के वाजिमा शहर में आठ लोगों की मौत हुई है।
भूकंप से प्रभावित इशिकावा प्रांत में कई मकान ढह गए और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। इशिकावा प्रांत के वाजिमा शहर में भी आग लग गई और 10 से अधिक मकान जल गए।
रिपोर्ट के अनुसार भूकंप प्रभावित क्षेत्र में यातायात और कुछ संचार सुविधाओं को नुकसान पहुंचा है। भूकंप के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गयीं और होकुरिकु शिंकानसेन और जोएत्सु शिंकानसेन के कुछ खंड निलंबित कर दिए गए। स्थानीय एक्सप्रेसवे भी बंद किया गया है।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि इशिकावा और अन्य स्थानों पर 1.2 मीटर से अधिक की सुनामी मापी गई है। अगले सप्ताह, खासकर अगले दो या तीन दिनों में, 7 या उससे अधिक तीव्रता वाला एक और भूकंप आ सकता है। स्थानीय लोगों से पूरी तरह सावधान रहने को कहा गया है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version