Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एशिया के पहले “अपतटीय तेल और गैस प्रसंस्करण संयंत्र” के पतवार का निर्माण पूरा

 

चीन के स्वनिर्मित एशिया के पहले बेलनाकार “अपतटीय तेल और गैस प्रसंस्करण संयंत्र” के पतवार का निर्माण 17 अगस्त को छिंगताओ में पूरा हुआ। इससे जाहिर है कि गहरे पानी में अत्यधिक बड़े अपतटीय तेल और गैस उपकरण के अनुसंधान और निर्माण में चीन ने प्रगति हासिल की है।

बताया जाता है कि इस “अपतटीय तेल और गैस प्रसंस्करण संयंत्र” के पतवार का निर्माण 17 महीनों तक चला। परिचालन में लाए जाने के बाद यह कच्चे तेल का उत्पादन, भंडारण और निर्यात करने में सक्षम होगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version