Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हंगरी के अर्थव्यवस्था मंत्री : चीन की इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक एक अवसर है, खतरा नहीं  

यूरोप के लिए, चीनी इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक न तो धमकी है और न ही खतरा है, बल्कि यह एक विकास का अवसर है। हंगरी के अर्थव्यवस्था मंत्री मार्टन नागी ने हाल ही में चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिए एक विशेष इन्टरव्यू में यह बात कही।

यूरोपीय संघ द्वारा चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के मुद्दे पर मार्टन नागी ने कहा कि यह सबसे खराब तरीका है, जो संपूर्ण मानव जाति और वैश्विक विकास के मार्ग को अवरुद्ध कर देगा। उनके विचार में दंडात्मक टैरिफ लगाने की तुलना में चीन के साथ सहयोग करना बेहतर उपाय है।

उन्होंने आगे कहा कि अतिरिक्त टैरिफ लगाना आर्थिक परिप्रेक्ष्य पर आधारित नहीं है, बल्कि राजनीतिक उद्देश्यों से प्रेरित है। यह आर्थिक रूप से अनुचित है और दुनिया के समग्र विकास को कमजोर करेगा। उनका मानना ​​है कि बातचीत और सहयोग ही सबसे अच्छा समाधान है।

मार्टन नागी के विचार में यूरोपीय और अमेरिकी देशों को अपनी उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं होना चाहिए, आगे भी व्यापक प्रयास करना चाहिए। उनका कहना है कि यूरोपीय और अमेरिकी देशों को अनुसंधान और विकास में अधिक निवेश करके चीन के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करने की ज़रूरत है। यह सभी पक्षों के लिए लाभदायक है। 

इसके अलावा, मार्टन नागी ने कहा कि चीन की इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक बहुत उन्नत है। इसका अनुभव उन्हें पहले भी हुआ था जब वे चीन गये थे। उनका मानना ​​है कि चीनी इलेक्ट्रिक वाहन अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत प्रतिस्पर्धी हैं। 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version