Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दंत चिकित्सा योजना संबंधी विज्ञापन से मेरा कोई लेना-देना नहीं, ‘एआई संस्करण’ का इस्तेमाल किया गया: टॉम हैंक्स

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स ने अपने प्रशंसकों को सूचित किया है कि दंत चिकित्सा योजना के एक विज्ञापन संबंधी वीडियो में उनके ‘एआई-संस्करण’ का इस्तेमाल किया गया है और इस वीडियो से उनका कोई लेना-देना नहीं है। हैंक्स ने ‘इंस्टाग्राम’ के जरिए अपने फोलोवर को सूचित किया कि उनका इस विज्ञापन से कोई संबंध नहीं है।

अभिनेता (67) ने इस वीडियो की कम्प्यूटर जनित अपनी एक तस्वीर का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ‘‘सावधान, एक वीडियो में मेरा एआई संस्करण किसी दंत चिकित्सा योजना का प्रचार कर रहा है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।’’ हैंक्स ने पहले ‘द एडम बक्सटन पॉडकास्ट’ की एक कड़ी में रचनात्मक उद्योगों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डीपफेक तकनीक के उपयोग के बारे में बात की थी। ‘डीपफेक’ ऐसी कृत्रिम मेधा तकनीक है, जिसकी मदद से किसी छवि या वीडियो पर किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर लगा दी जाती है, जिससे असली और डीपफेक तकनीक के इस्तेमाल से बदली गई तस्वीर के बीच कोई अंतर नजर नहीं आता।

Exit mobile version