Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IDF ने जारी किया बयान, कहा- Hezbollah मिसाइल हमले में इजरायली नागरिक की हुई मौत

तेल अवीवः इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा कि लेबनान में उत्तरी सीमा पार से ईरान समर्थित हिजबुल्लाह (Hezbollah) आतंकवादियों द्वारा दागी गई मिसाइल से एक इजराइली नागरिक की मौत हो गई। रविवार देर रात एक्स पर एक अरबी पोस्ट में, IDF के प्रवक्ता ने कहा कि हिजबुल्लाह (Hezbollah) के लेफ्टिनेंट कर्नल अविचाई अड्रे ने नागरिकों और सैन्य कर्मियाें के बीच अंतर किए बिना इजरायली सैन्य स्थलों और नागरिक शहरों पर हमला करना जारी रखा।‘

उन्होंने कहा, कि ‘एक हमले में एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई। हिजबुल्लाह (Hezbollah) उत्तरी सीमा पर अंधाधुंध निशाना बना रहा है, जिससे दक्षिणी लेबनान में शांति खतरे में है।‘ इजरायली सेना के मुताबिक, रविवार का मिसाइल हमला पूर्व नियोजित था। रविवार को भी IDF प्रमुख हर्जी हलेवी ने कहा कि सेना किसी भी समय उत्तर में आक्रामक मोड में जाने के लिए तैयार है। 7 अक्टूबर को अभूतपूर्व हमास हमले के बाद इजरायल-लेबनान सीमा पर तनाव जारी है।

युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार आतंकवादी समूह के नेता हसन नसरल्लाह ने 3 नवंबर को कहा कि हिजबुल्लाह (Hezbollah) सभी स्थिति के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सीमा पर इजरायली सेना द्वारा कोई भी हमला ‘मूर्खता‘ होगी जो एक बड़ी प्रतिक्रिया होगी, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हिजबुल्लाह (Hezbollah) का प्राथमिक लक्ष्य गाजा (Gaza) में युद्धविराम हासिल करना है, साथ ही कहा कि शत्रुता की समाप्ति को लागू करना अमेरिका (US) पर निर्भर है।

Exit mobile version