चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 4 नवंबर को पेइचिंग में सामूहिक रूप से यूरोपीय संघ और उस के सदस्य देशों के राजदूतों से भेंट की ।उन्होंने बल देते हुए कहा कि अगर चीन और यूरोपीय संघ वार्ता व सहयोग चुनेंगे ,तो गुटों का मुकाबला नहीं होगा ।अगर चीन और यूरोपीय संघ शांति व स्थिरता चुनेंगे ,तो नया शीययुद्ध नहीं होगा ।अगर चीन और यूरोपीय संघ खुलेपन और साझी जीत चुनेंगे ,तो वैश्विक विकास व समृद्धि की उम्मीद होगी।
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन में चीन और यूरोपीय संघ संबंध चौतरफा तौर पर बहाल होकर स्थिरता से बढ़ रहे हैं ।दोनों पक्ष शिखर सम्मेलन आयोजित करने वाले हैं ।दोनों पक्षों को इस की सफलता के लिए समान कोशिश करनी चाहिए ताकि चीन यूरोपीय संघ संबंध नयी मंजिल पर पहुंचे और नया दृश्य दिखाई दे ।
चीन स्थित यूरोपीय संघ प्रतिनिधि मंडल के नेता और विभिन्न सदस्य देशों के राजदूतों ने कहा कि यूरोपीय पक्ष रचनात्मक और स्थिर चीन-यूरोपीय संघ संबंधों के विकास में लगे हुए हैं और चीन के साथ संवाद बनाए रखना चाहते हैं ।विश्वास है कि आने वाले शिखर सम्मेलन में दोनों पक्षों के संबंधों के रचनात्मक विकास को बढ़ाया जाएगा ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)