Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यदि उत्तर कोरिया हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाएगा तो उसका अंत निश्चित : सोल

सोल: दक्षिण कोरिया ने रविवार को उत्तर कोरिया को चेतावनी दी कि यदि वह उसके लोगों को किसी भी प्रकार से नुकसान पहुंचाता है तो उसके शासन का अंत हो जाएगा। इससे पहले उत्तर कोरिया ने भी उसकी राजधानी के ऊपर ड्रोन की कथित उड़ान को लेकर दक्षिण कोरिया को भयानक आपदा की धमकी दी थी। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग ने यह धमकी दी है।

किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग की यह टिप्पणी उत्तर कोरिया की राज्य मीडिया द्वारा प्रसारित की गई। यह धमकी उत्तर के इस दावे के ठीक एक दिन बाद दी गई है कि दक्षिण ने इस महीने तीन बार प्योंगयांग के ऊपर मानव रहित ड्रोन भेजे हैं। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने संवाददाताओं को जारी एक बयान में कहा, हम स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हैं कि यदि उत्तर कोरिया हमारे लोगों की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाता है, तो उस दिन उत्तर कोरियाई शासन का अंत हो जाएगा।

इसमें आगे कहा गया, किम यो-जोंग की टिप्पणी उत्तर कोरिया के पाखंडी व्यवहार को दर्शाती है, जो उकसावे के साथ जारी है और हाल ही में उसने कूड़े से भरे गुब्बारे उड़ाने जैसी अभद्र और तुच्छ रणनीति अपनाई है। बता दें कि अपने बयान में किम ने कहा था कि यदि प्योंगयांग विरोधी सामग्री ले जाने वाले ड्रोन उत्तर कोरिया की सीमा में दोबारा उड़े तो उत्तर कोरिया कड़ी जवाबी कार्रवाई करने के लिए तैयार है। उन्होंने चेतावनी दी कि हमले का समय कभी भी आ सकता है।

किम ने कहा, वह समय हमने तय नहीं किया है। जिस क्षण दक्षिण कोरिया का ड्रोन हमारी राजधानी के ऊपर आसमान में देखा जाएगा, वह निश्चित रूप से एक भयानक आपदा का कारण बनेगा। इसके बाद रक्षा मंत्रालय के इस रुख को रविवार को सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी (पीपीपी) ने भी दोहराया। पीपीपी प्रवक्ता हान जिया ने एक बयान में कहा, उत्तर कोरिया के तर्कहीन उकसावे से दक्षिण कोरियाई सुरक्षा को कोई नुकसान नहीं होगा। देश के पास संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अपने गठबंधन के आधार पर (प्योंगयांग से हमलों के मामले में) जबरदस्त सैन्य क्षमताएं हैं।

Exit mobile version