Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Imran Khan ने Election Rally को आज तक के लिए किया स्थगित

लाहौरः पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने चुनावी रैली को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया। पार्टी ने प्रांतीय राजधानी में धारा 144 लगाने के कार्यवाहक पंजाब सरकार के आदेश के खिलाफ चुनाव आयोग या लाहौर उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिलने के बाद यह कदम उठाया है। अंतरिम पंजाब सरकार ने कद्दाफी स्टेडियम में पीएसएल मैच और शहर में मैराथन दौड़ के मद्देनजर देर रात निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी थी।

पीटीआई अध्यक्ष ने निर्धारित रैली के एक घंटे से भी कम समय बाद ट्वीट किया, ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री और पुलिस पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ और प्राथमिकी दर्ज करने और चुनाव स्थगित करने के बहाने के रुप में अपनी शक्तियों को इस्तेमाल करने के लिए हिंसा भड़काना चाहते हैं।’’ पूर्व प्रधानमंत्री खान ने सवाल किया कि निषेधाज्ञा को राजनीतिक गतिविधियों पर कैसे लगाया जा सकता है, खासकर जब चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी हो। श्री खान ने कहा, ‘‘मैं सभी पीटीआई कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि वे इस तरह के भ्रम जाल में न फंसे।’’

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि धारा 144 को फिर से पूरी तरह से पीटीआई चुनाव अभियान पर अवैध रुप से लगाया गया था क्योंकि अन्य सभी सार्वजनिक गतिविधियां लाहौर में सुचारु रुप से चल रही थीं। खान ने कहा, कि ‘केवल जमन पार्क को कंटेनरों और भारी पुलिस दल से घेर लिया गया है।’’ उन्होंने कहा इससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री और पुलिस अधिक से अधिक फर्जी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए संघर्ष को भड़काना चाहते थे, जैसा कि उन्होंने गत आठ मार्च को किया था।

Exit mobile version