Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Imran Khan अग्रिम जमानत के लिए पहुंचे Islamabad High Court

इस्लामाबादः पाकिस्तान की शीर्ष अदालत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को ‘गैरकानूनी’ करार दिए जाने के एक दिन बाद खान कड़ी सुरक्षा के बीच भ्रष्टाचार के मामले में अग्रिम जमानत के लिए शुक्रवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय पहुंचे। खान (70) को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से गिरफ्तार किया गया था और जवाबदेही अदालत ने उन्हें भ्रष्टाचार मामले में 8 दिन के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत में भेज दिया था। अर्धसैनिक रेंजर्स द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे जिसके चलते इस्लामाबाद के साथ ही पंजाब, खैबर पख्तुनख्वा और बलूचिस्तान में सेना तैनात करनी पड़ी। उच्च न्यायालय ने उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखा था, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को खान को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी को ‘गैर कानूनी’ करार दिया और उन्हें तत्काल रिहा करने का आदेश दिया। उसने पुलिस को खान को उच्चतम न्यायालय की सुरक्षा में रखने तथा सुबह 11 बजे उच्च न्यायालय में पेश करने का निर्देश दिया था।
उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा कि चूंकि खान ने उच्च न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था, जहां वह मामले में अग्रिम जमानत के लिए पेश हुए थे, तो पूरी प्रक्रिया वहीं से शुरू होगी जो उनकी गिरफ्तारी से बाधित हुई थी। खान कड़ी सुरक्षा के बीच आज अदालत पहुंचे। अदालत परिसर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस और रेंजर्स अधिकारी तैनात दिखे तथा प्रवेश द्वार के सामने कंटीली तारें लगी हुई दिखीं। उच्च न्यायालय के बाहर की फुटेज में कई वकील खान के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए नारेबाजी करते दिखे।
इससे पहले, खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने एक संदेश में अपने समर्थकों से सुबह 10 बजे खान के भाषण के लिए जी-13 इलाके में पहुंचने को कहा जो उच्च न्यायालय परिसर से ज्यादा दूर नहीं है। इसमें कहा गया है कि पार्टी के नेता अदालत में पेश होने से पहले भाषण दे सकते हैं क्योंकि उन्हें उच्च न्यायालय से राहत मिलने का भरोसा नहीं है। इस्लामाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात एक बयान जारी कर कहा कि राजधानी में धारा 144 अब भी लागू है और राजनीतिक कार्यकर्ताओं से ‘‘कानूनी प्रक्रिया में बाधा’’ न डालने का अनुरोध किया जाता है।
उसने ट्वीट किया, कि ‘इस्लामाबाद में कल प्रदर्शनों का आह्वान करने वाले लोगों से हम शांति भंग न करने का अनुरोध करते हैं।’’ उसने कहा कि जनता को भड़काने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उच्चतम न्यायालय ने इस्लामाबाद पुलिस को पूर्व प्रधानमंत्री खान की सुरक्षा के लिए उचित बंदोबस्त करने का भी आदेश दिया था। शुक्रवार को पूर्व संघीय मंत्री शिरीन मजारी समेत खान की पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार किया गया। मजारी की बेटी और वकील इमान हाजिर मजारी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें सादे कपड़े पहले लोग पूर्व मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए जबरन उनके घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं।
इससे पहले असद उमर, फवाद चौधरी, शाह महमूद कुरैशी, अली मोहम्मद खान और सीनेटर एजाज चौधरी समेत पीटीआई के कई शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। खान के अलावा इन सभी नेताओं को लोक व्यवस्था के रखरखाव की धारा तीन के तहत गिरफ्तार किया गया है। खान की पार्टी के अनुसार, पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. यास्मीन राशिद को भी गिरफ्तार किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने दो दिन व्यापक पैमाने पर हिंसा होने के बाद अपने समर्थकों से शांत रहने की गुजारिश की है।
Exit mobile version