Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Imran Khan की बड़ी मुश्किलें, भाषणों के प्रसारण पर लगी रोक

इस्लामाबादः पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) ने सभी सैटेलाइट टीवी चैनलों पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाइव और रिकॉर्ड किए गए भाषणों के प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष द्वारा लाहौर में अपने जमां पार्क स्थित आवास के बाहर जोरदार भाषण देने के कुछ घंटे बाद आया, जब एक पुलिस दल तोशखाना मामले में इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए वहां पहुंचा था। अपनी अधिसूचना में, मीडिया वॉचडॉग ने सभी टीवी चैनलों को खान के लाइव या रिकॉर्ड किए गए बयानों, भाषणों और वार्तालापों को प्रसारित करने से परहेज करने का निर्देश दिया।

इसमें कहा गया, ‘‘इमरान खान बेबुनियाद आरोप लगाकर लगातार सरकारी संस्थानों को निशाना बना रहे हैं।’’ मीडिया नियामक प्राधिकरण ने 21 फरवरी को टेलीविजन चैनलों को आतंकी हमलों के कवरेज से प्रतिबंधित कर दिया था। निर्देश पहले के आदेशों की तर्ज पर आए जिसमें टीवी चैनलों को पेमरा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आचार संहिता 2015 के प्रावधानों का पालन करने के लिए कहा गया था।

विकास पर प्रतिक्रिया देते हुए, पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि यह कदम सरकार द्वारा ‘इमरान खान की आवाज को चुप कराने का नापाक प्रयास’ है। उन्होंने कहा कि पार्टी इसे अदालत में चुनौती देगी और उन्होंने मीडिया से इस आदेश के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का आग्रह किया।

Exit mobile version