Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नये युग में चीन रूस सर्वांगीण रणनीतिक साङोदारी अधिक ऊंचे स्तर पर बढ़ेगी : Qin Gang

बीजिंग: चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने 7 मार्च को हुई एक प्रेस वार्ता में विश्वास जताया कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में चीन-रूस सर्वांगीण रणनीतिक साङोदारी निश्चय ही अधिक ऊंचे स्तर पर निरंतर आगे बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि चीन और रूस ने सफलतापूर्वक बड़े देशों के बीच पारस्परिक रणनीतिक विश्वास और पड़ोसियों जैसे मैत्रीपूर्ण सहअस्तित्व का रास्ता निकाला है, जिसने नयी किस्म वाले अंतरराष्ट्रीय संबंधों की मिसाल कायम की है।

छिन कांग ने आगे कहा कि चीन-रूस संबंध गठबंधन और मुकाबला नहीं करने और तीसरे पक्ष के खिलाफ नहीं होने के आधार पर स्थापित है, जो किसी भी देश के लिए खतरा नहीं है और तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से भी बचता है। चीन और रूस का हाथों में हाथ मिलाने से वैश्विक बहुध्रुवीकरण और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लोकतांत्रिकरण को प्रेरणा मिली है और वैश्विक रणनीतिक संतुलन और स्थिरता को गारंटी मिली है।

Exit mobile version