Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन-लाओस रेलवे पर कार्गो यातायात में वृद्धि

कपड़ों, ताजी सब्जियां और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों आदि सामान से लदी चीन-लाओस रेलवे की अंतर्राष्ट्रीय मालगाड़ी 10 जनवरी को चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर स्थित वांगच्यायिंगशी कंटेनर केंद्र स्टेशन से रवाना हुई। करीब 26 घंटे बाद मालगाड़ी लाओस की राजधानी वियनतियाने पहुंचेगी। इस साल से चीन-लाओस रेलवे पर कार्गोयातायात में वृद्धि बनी रही। प्रति दिन औसतन 25 हजार टन के माल चीन-लाओस रेलवे से भेजा जाता है, जो पिछले साल की इसी अवधि की 4 गुना अधिक है।

शुरुआत के बाद 10 जनवरी तक चीन-लाओसरेवले से 1 करोड़ 30 लाख टन से अधिक माल भेजा गया, जिसमें 24 लाख 60 हजारटनके माल का सीमा पार परिवहन हुआ। बताया जाता है कि चीन के 25 प्रांतों ने क्रमशः चीन-लाओस रेलवे पर सीमा पार माल गाड़ी पर परिवहन शुरू किया, जो लाओस, थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया, वियतनाम और सिंगापुर आदि बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों तक जाती है। इससे अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता सुनिश्चित की गई।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version