Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मध्य और पूर्वी यूरोपीय देशों से चीन के आयात में बढ़ोतरी

विश्व व्यापार की वृद्धि दर धीमी होने की स्थिति में मध्य और पूर्व यूरोपीय देशों से चीन के आयात में लगातार बढ़ोतरी होने का रुझान बना रहा। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के संबंधित अधिकारी ने 5 मई को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में यह बात कही। बताया जाता है कि वर्तमान चीन-सीईईसी एक्सपो में मध्य और पूर्व यूरोपीय देशों के करीब 380 उद्यम आकर्षित हुए। एक्सपो में प्रदर्शित उत्पादों में बुद्धिमान विनिर्माण, दैनिक फैशन, कृषि व खाद्य उत्पाद, पर्यटन और रसद आदि शामिल हैं।

एक्सपो से चीनी उद्यम और उपभोक्ता मध्य और पूर्व यूरोपीय देशों के उत्पादों का अनुभव कर सकते हैं। चीनी वाणिज्य मंत्रालय मध्य और पूर्व यूरोपीय देशों के साथ व्यापारिक नीति में समन्वय और परामर्श मजबूत करेगा और वाणिज्य सहयोग प्रदर्शन क्षेत्र व औद्योगिक सहयोग पार्क के निर्माण में समर्थन करेगा, ताकि चीन में निवेश करने के लिए और अधिक उद्यमों को आकर्षित किया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version