Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China में सेवा व्यापार के आयात-निर्यात में बढ़ोतरी

पिछले साल चीन में सेवा व्यापार का आयात-निर्यात 59 खरब 80 अरब 19 करोड़ युआन रहा, जो वर्ष 2021 की तुलना में 12.9 प्रतिशत अधिक है। इसमें निर्यात और आयात की वृद्धि दर क्रमशः 12.1 और 13.5 प्रतिशत रही। इससे जाहिर है कि चीन में सेवा व्यापार लचीला कायम रहा है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल ज्ञान आधारित सेवा व्यापार का आयात-निर्यात 25 खरब 6 अरब 85 करोड़
युआन रहा, जिसकी वृद्धि दर 7.8 फीसदी थी।

इससे जाहिर है कि चीन के सेवा व्यापार के ढांचे में सुधार जारी है। पिछले साल पर्यटन सेवा व्यापार का आयात-निर्यात 8 खरब 55 अरब 98 करोड़ युआन रहा, जिसकी वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत थी। चीन में महामारी-रोधी कदम में समायोजन के चलते वर्ष 2023 में पर्यटन और विदेशों में अध्ययन आदि व्यवसाय में वृद्धि बहाल होगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version