Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नेपाल में विदेशी पर्यटकों की बढ़ी संख्या, 9 महीने में 8 लाख से अधिक Tourists आये

काठमांडू: नेपाल में पिछले वर्ष की तुलना में इस साल पर्यटकों की संख्या में बढ़ी है। नए आधिकारिक आंकड़ों में यह बात सामने आई है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस साल के पहले नौ महीने में आठ लाख से अधिक विदेशी पर्यटक नेपाल आये, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है। नेपाल पर्यटन बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल सितम्बर तक नेपाल में 8,35,629 विदेशी पर्यटक आए, जबकि पिछले साल यह संख्या 6,92,372 थी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार अकेले सितम्बर माह में 96,305 विदेशी पर्यटकों का नेपाल में आगमन हुआ। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में 5.82 प्रतिशत अधिक है। बोर्ड के निदेशक मणि राज लामिछाने ने कहा, सितंबर में पर्यटकों की यह सबसे अधिक संख्या है। उन्होंने शिन्हुआ को बताया कि विदेशी पर्यटकों में सबसे अधिक संख्या भारतीयों की है, उसके बाद अमेरिकी और चीनी आते हैं। नेपाल में साल 2019 में 11,97,191 विदेशी आए थे और उम्मीद है कि इस साल यह रिकॉर्ड टूट जाएगा।

Exit mobile version