Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

India ने Pakistan को कश्मीर टिप्पणी पर UN में फटकारा, कहा- ‘अंतर्राष्ट्रीय मदद पर जिंदा विफल देश न दें उपदेश’

India Reprimanded Pakistan

India Reprimanded Pakistan : भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 58वें सत्र की सातवीं बैठक में पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला। उसे अंतरराष्ट्रीय मदद पर फलने-फूलने वाला एक विफल देश करार दिया। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि पाकिस्तानी नेता अपने सैन्य-आतंकवादी परिसर से झूठ फैलाते रहे। भारत के रुख की पुष्टि करते हुए, त्यागी ने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू और कश्मीर, लद्दाख के साथ ही हैं और हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेगा। उन्होंने इन क्षेत्रों में हो रही प्रगति को भी रेखांकित किया।

उन्होंने कहा, कि ‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा बने रहेंगे। पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व राजनीतिक, सामाजिक और आर्थकि प्रगति खुद कहती है। ये सफलताएं दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र में सामान्य स्थिति लाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता में लोगों के विश्वास का प्रमाण हैं।‘ त्यागी ने कहा, कि ‘एक देश के रूप में जहां मानवाधिकारों का हनन, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर पाकिस्तान अपनी नीतियां बनाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित किए गए लोगों को बेशर्मी से पनाह देता है। वो पाकिस्तान किसी को उपदेश देने की स्थिति में नहीं है।‘

त्यागी ने कहा, कि ‘यह देखकर अफसोस होता है कि पाकिस्तान के नेता और प्रतिनिधि उसके सैन्य-आतंकवादी तंत्र द्वारा झूठ फैला रहे हैं। पाकिस्तान ओआईसी को अपने मुखपत्र के रूप में गाली देकर उसका मजाक उड़ा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस परिषद का समय एक असफल राज्य द्वारा बर्बाद किया जा रहा है जो अस्थिरता पर पनपता है और अंतरराष्ट्रीय मदद पर जिंदा रहता है।‘ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत के प्रति अपने जुनून से आगे बढ़ना चाहिए और उन मुद्दों का समाधान करना चाहिए जिससे उसके नागरिकों का भला हो।

उन्होंने कहा, कि ‘भारत का ध्यान लोकतंत्र, प्रगति और अपने लोगों के लिए सम्मान सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। ऐसे मूल्य जिनसे पाकिस्तान को सीख लेनी चाहिए।‘ त्यागी की टिप्पणी, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत पार्वथनेनी हरीश के 19 फरवरी को दिए गए बयान की पुष्टि करती है जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया था। हरीश ने पाकिस्तान के दुष्प्रचार अभियानों की भी कड़ी निंदा की थी।

बहुपक्षवाद का अभ्यास करने और वैश्विक शासन में सुधार पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली बहस में भारत के बयान के दौरान, हरीश ने कहा, ‘पाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री ने अपनी टिप्पणियों में भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्से, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का उल्लेख किया है। मैं फिर से पुष्टि करना चाहूंगा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा रहा है, है और हमेशा रहेगा।‘

Exit mobile version