Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत, अमेरिका ने 500 अरब डॉलर का व्यापार लक्षय रखा, इस वर्ष समझौते पर बातचीत की घोषणा

वाशिंगटन: भारत और अमेरिका ने इस साल तक पारस्परिक रूप से लाभकारी महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने पर सहमति व्यक्त की है। इसके साथ ही दोनों देशों ने 2030 तक वार्षकि द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्षय निर्धारित किया। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साथ ही आगाह किया कि भारत पर जवाबी शुल्क लगाने से अमेरिका परहेज नहीं करेगा।

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेजबानी की। इस दौरान दोनों नेताओं ने शुल्क से संबंधित मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा की। यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अमेरिका के सभी व्यापारिक साझेदारों पर जवाबी शुल्क लगाने की नीति की घोषणा किए जाने के कुछ ही घंटों बाद हुई।

ट्रंप और मोदी ने प्रमुख क्षेत्रों में समग्र संबंधों को व्यापक बनाने के लिए ‘21वीं सदी के लिए यूएस-इंडिया कॉम्पैक्ट’ (सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य तथा प्रौद्योगिकी के लिए अवसर उत्पन्न करने) नामक एक नई पहल की शुरुआत की। इस पहल का उद्देशय़ सहयोग के प्रमुख स्तंभों में परिवर्तनकारी बदलाव लाना है। मोदी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने घोषणा की कि वह और मोदी एक समझौते पर सहमत हुए हैं, जिससे भारत को अमेरिका से अधिक तेल व गैस आयात करने में सुविधा होगी। इससे भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा कम होगा।

ट्रंप ने पत्रकारों के साथ बातचीत में भारत द्वारा कुछ अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए आयात शुल्क को ‘‘बहुत अनुचित’’ और ‘‘कड़ा’’ बताया। भारत और अमेरिका के बीच पिछले साल द्विपक्षीय व्यापार करीब 130 अरब डॉलर था और भारत का व्यापार घाटा फिलहाल करीब 45 अरब डॉलर है। मोदी ने कहा, ‘‘आज हमने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक बढ़ाकर 500 अरब डॉलर करने का लक्षय़ रखा है। हमारी टीम पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को शीघ्र पूरा करने के लिए काम करेंगी।

उन्होंने कहा,‘‘हम भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेल तथा गैस व्यापार को मजबूत करेंगे। ऊर्जा अवसंरचना में निवेश भी बढ़ाया जाएगा।’’ अधिकारियों के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए आपसी प्रतिबद्धता जाहिर की। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बाजार पहुंच के संबंध में दोनों पक्षों की चिंताओं और भारत तथा अमेरिका जैसे देशों में खपत का लाभ उठाने वाली अधिक क्षमता वाले ‘‘अन्य क्षेत्रों’’ से उत्पन्न चिंताओं पर विस्तृत चर्चा की।

इसमें कहा गया, ‘‘ इस उद्देशय़ से, नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार के लिए एक साहसिक नया लक्षय़ ‘मिशन 500’ – जिसका लक्षय़ 2030 तक कुल द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक बढ़ाकर 500 अरब अमेरिकी डॉलर करना है..निर्धारित किया।’बयान के अनुसार, इस बात को स्वीकार करते हुए कि इस स्तर की महत्वाकांक्षा के लिए नई और निष्पक्ष व्यापार शर्तों की आवशय़कता होगी। दोनों नेताओं ने 2025 के अंत तक पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) की पहले चरण की बातचीत पूरी करने की योजना की घोषणा की।

मोदी और ट्रंप ने अमेरिकी और भारतीय कंपनियों के लिए एक-दूसरे के देशों में उच्च मूल्य वाले उद्योगों में निवेश के अवसर उत्पन्न करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। नेताओं ने भारतीय कंपनियों के करीब 7.35 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के जारी निवेश का स्वागत किया।

Exit mobile version