Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारतीय-अमेरिकी तेजल मेहता ने America में आयर जिला कोर्ट की पहली न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

वाशिंगटनः भारतीय मूल की महिला न्यायाधीश तेजल मेहता ने अमेरिका के मैसाच्युसेट्स प्रांत की एक जिला अदालत की प्रथम न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है। वह आयर जिला अदालत की प्रथम न्यायाधीश के तौर पर सेवाएं देंगी। उन्होंने पिछले बृहस्पतिवार को इस अदालत की न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। मेहता भारतीय-अमेरिकी समुदाय पर वास्तविक प्रभाव डालने और लोगों के साथ दया से पेश आने का संकल्प लेकर सुखियों में आई थी। वह आयर जिला अदालत की सहायक न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।

खबराें के मुताबिक, मेहता को सर्वसम्मति से आयर जिला अदालत की प्रथम न्यायाधीश चुना गया। जिला अदालत की मुख्य न्यायाधीश स्टेसी फोर्ट्स ने उन्हें दो मार्च को शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति फोर्ट्स ने कहा, कि मुझे यकीन है कि उनके नेतृत्व के साथ.. आयर जिला अदालत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है। वहीं, मेहता ने कहा, कि एक वकील के रूप में आप लोगों की मदद कर सकते हैं, लेकिन आप एक सीमा तक ही उनकी मदद कर सकते हैं। एक न्यायाधीश के तौर पर आप बहुत ज्यादा कर सकते हैं। आप मुद्दे की जड़ तक जा सकते हैं। आप लोगों से इस तरह से बात कर सकते हैं कि यह वास्तव में उन तक पहुंचे।

मेहता ने आगे कहा, कि मैं एक सहायक न्यायाधीश के रूप में जितनी भी अदालतों में बैठी हूं, मैंने वही उम्मीदें, वहीं निराशाएं देखी हैं। लेकिन, जब आप पहली न्यायाधीश बनती हैं, तो आपको हकीकत में समुदाय को जानने और उस पर वास्तविक प्रभाव डालने का मौका मिलता है। पांच साल तक आयर जिला अदालत की प्रथम न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दे चुकीं न्यायमूर्ति मार्ग्ट गजमैन ने मेहता के चयन की सराहना की। उन्होंने मेहता को एक ऐसी न्यायाधीश बताया, जो ‘लोगों के साथ भेदभाव रहित व्यवहार करने की परंपरा को आगे बढ़ाएंगी।’

Exit mobile version