Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिजनेस में दिवालिया हो गए भारतीय मूल के दंपत्ति, बेटी अमेरिक के घर में पाए गए मृत, जांच में हुए बड़े खुलासे

न्यूयॉर्क: भारतीय मूल के एक दंपति और उनकी किशोर बेटी का शव अमेरिकी के न्यूयॉर्क में उनकी 5 मिलियन डॉलर की हवेली में पाया गया। मृतकों में राकेश कमल (57), उनकी पत्नी टीना (54) और उनकी 18 वर्षीय बेटी एरियाना शामिल हैं। टीना और उसके पति अमेरिका में एडुनोवा नामक टेक कंपनी चलाते थे। जो अब बंद हो चुकी थी। नॉरफॉक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी माइकल मॉरसी ने इसकी जानकारी दी। अफसर ने बताया कि घटना की वजह घरेलू हिंसा हो सकती है। मृतक राकेश कमल के शव के पास से एक बंदूक भी मिली है।

राकेश कमल और उनकी पत्नी आर्थिक संकटों का सामना कर रहे थे। इन दोनों ने 2016 में एडटेक कंपनी खोली थी। हालांकि 2021 में उनकी कंपनी बंद हो गई। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक जिस 41 करोड़ रुपए की हवेली में कमल परिवार रह रहा था उसे बेचने तक की नौबत आ गई थी। टीना ने सितंबर 2022 में दिवालिया होने के लिए आवेदन दिया था। उसने अपने ऊपर 100 करोड़ तक की देनदारी होने की बात कही थी। हालांकि, सभी दस्तावेज नहीं होने के कारण उनकी एप्लिकेशन दो महीने बाद खारिज कर दी गई थी।

उनकी कंपनी एडुनोवा 2016 में लॉन्च की गई थी लेकिन दिसंबर 2021 में भंग कर दी गई थी। टीना को एडुनोवा की वेबसाइट पर कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था, जिसमें उन्हें हार्वर्ड विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र बताया गया था। एडुनोवा में काम करने से पहले, उन्होंने “शिक्षा-परामर्श क्षेत्र में कई कार्यकारी पदों पर काम किया था।” द बोस्टन ग्लोब ने कहा, एडुनोवा ने मिडिल स्कूल, हाई स्कूल और कॉलेज में छात्रों के ग्रेड में सुधार करने के लिए डिज़ाइन की गई “छात्र सफलता प्रणाली” का विपणन किया था।

राकेश के शव के बारे में तब पता चला जब उनका एक रिलेटिव उनसे मिलने पहुंचा। राकेश ने उससे पिछले एक दो दिनों में बात नहीं की थी। इसके बाद वह राकेश की हवेली पहुंचा। जहां तीनों को शव देखने के बाद उसने पुलिस को जानकारी दी। लोकल अफसरों के मुताबिक राकेश के परिवार को लेकर कभी कोई शिकायत नहीं मिली थी। इस घर के लोगों से आसपड़ोस के लोगों को कभी कोई परेशानी नहीं हुई।

अटॉर्नी ने यह जानकारी नहीं दी कि तीनों की मौत कैसे हुई।अमेरिकी अफसरों ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह हत्या है या आत्महत्या, इसका अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकेगा कि मौत की वास्तविक वजह क्या है। जिस जगह तीनों भारतीय के शव मिले हैं उसका नाम डोवर है। यह अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्टेट की राजधानी बोस्टन से करीब 32 किलोमीटर की दूरी पर है।

Exit mobile version