Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी फिल्मकार Anant Singh को GACC में नियुक्त किया गया

South African Filmmakers GACC : भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी फिल्म निर्माता अनंत सिंह को वैश्विक कला और संस्कृति परिषद (जीएसीसी) में नियुक्त किया गया है। दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सत्र के दौरान बुधवार को जीएसीसी की शुरुआत की गयी।

रंगभेद, एचआईवी/एड्स और लैंगिक आधार पर होने वाली हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने वाली सिंह की फिल्मों ने उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दिलाए हैं। इन्हीं में से एक फिल्म नेल्सन मंडेला के जीवन पर आधारित ‘लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम’ भी है। उन्हें 2001 में डब्ल्यूईएफ के क्रिस्टल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

सिंह ने कहा, ‘‘दुनिया भर के कलाकार और रचनात्मकता से जुड़े लोग, जनता की आवाज हैं और मानवीय कहानियों के लिए उन्हें जाना जाता है। जीएसीसी दुनिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है, जहां लाखों लोगों की (जीवन) यात्रा में योगदान देने के लिए कलाकारों की आवाज और अभिव्यक्ति को सुनने की आवश्यकता है। डब्ल्यूईएफ के सह-संस्थापक हिल्डे श्वाब और प्रोफेसर क्लाउस श्वाब ने वैश्विक कला और संस्कृति परिषद की स्थापना की। सिंह को दुनिया भर के अन्य प्रख्यात कला और संस्कृति दिग्गजों के साथ ही परिषद में नियुक्त किया गया।

Exit mobile version