जकार्ता: इंडोनेशियाई सरकार ने इस महीने आए 7.3 तीव्रता के भूकंप के बाद देश में आपातकालीन राहत कार्य के लिये प्रभावित क्षेत्र वानुअतु को आपातकालीन सहायता प्रदान की है। गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर को पूर्वी जकार्ता के हलीम पेरदानकुसुमा वायुसेना अड्डे से एक विमान मेडिकल टीम और 50.5 टन रसद तथा खाद्य सामग्री लेकर रवाना हुआ।
स्वास्थ्य मंत्री बुदी सादिकिन ने उम्मीद जताई कि मेडिकल टीम देश में पहुंचने के बाद आपदा के पीड़ितों की सहायता करना शुरू कर देगी। उनके अनुसार, टीम 14 दिनों तक मानवीय मिशन का संचालन करेगी। गौरतलब है कि 17 दिसंबर को आये तीव्र भूकंप में 12 से अधिक लोग मारे गये और सैकड़ों अन्य घायल हो गये थे।