Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China में प्रभावी आविष्कार पेटेंट की औद्योगीकरण दर 36.7 प्रतिशत

राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो द्वारा जारी “2022 चीन में पेटेंट सर्वेक्षण रिपोर्ट” के मुताबिक, साल 2022 में चीन में प्रभावी आविष्कार पेटेंट की औद्योगीकरण दर 36.7 प्रतिशत थी, जिसमें साल 2021 की तुलना में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, इसमें उद्यम आविष्कार पेटेंट की औद्योगीकरण दर 48.1 प्रतिशत थी, जिसमें वर्ष 2021 की तुलना में 1.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

पेटेंट औद्योगीकरण दर पेटेंट को वास्तविक उत्पादकता में बदलने और वास्तविक अर्थव्यवस्था के विकास का समर्थन करने की क्षमता को दर्शाती है। वर्तमान में चीन में आविष्कार पेटेंट की प्रभावी मात्रा का लगभग 70 प्रतिशत उद्यमों के स्वामित्व में है, उद्यमों की पेटेंट औद्योगीकरण क्षमता लगातार उन्नत हो रही है, और नवाचार उपलब्धियों के हस्तांतरण और परिवर्तन में प्रमुख स्थिति भी लगातार मजबूत हुई है।

साल 2022 में, चीन में बड़े और मध्यम आकार वाले उद्यमों के आविष्कार पेटेंट की औद्योगीकरण दर क्रमश: 50.9 प्रतिशत और 55.4 प्रतिशत थी, जिसमें वर्ष 2021 की तुलना में 3.8 फीसदी और 0.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई। देश में उद्योग विश्वविद्यालय अनुसंधान सहयोग ने भी पेटेंट औद्योगीकरण के स्तर को प्रभावी ढंग से बढ़ावा दिया है। 2022 में चीनी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आविष्कार पेटेंट की औद्योगीकरण दर 3.9 प्रतिशत थी, जिसमें वर्ष 2021 की तुलना में 0.9 प्रतिशत अधिक रही।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

Exit mobile version