Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पाकिस्तानी जनता पर महंगाई की मार, नए साल पर बढ़े पैट्रोल-डीजल के दाम

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने पैट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ौतरी का ऐलान किया। 31 दिसंबर की रात जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, पैट्रोल की कीमत में 56 पैसे प्रति लीटर की बढ़ौतरी की गई है। एआरवाई न्यूज के अनुसार, अब पैट्रोल की नई कीमत 252.66 रुपए प्रति लीटर होगी। इसी तरह, हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 2.96 रुपये प्रति लीटर की बढ़ौतरी की गई है। अब हाई-स्पीड डीजल की नई कीमत 258.34 रुपए प्रतिलीटर होगी।

ये बदलाव ईंधन की कीमतों में नियमित बदलाव के तहत किए गए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार और स्थानीय आर्थिक हालात पर निर्भर करते हैं। पाकिस्तान सरकार ने 15 दिसंबर को पैट्रोल और डीजल की नई कीमतों का ऐलान किया। इसके अलावा, केरोसिन तेल की कीमत में 3.32 रुपए प्रति लीटर की कमी आई है और अब इसकी नई कीमत 161.66 रुपये प्रति लीटर है। लाइट डीजल तेल की कीमत में भी 2.78 रुपए प्रति लीटर की कमी हुई है और नई कीमत 148.95 रुपए प्रति लीटर तय की गई है।

सरकार पैट्रोलियम लेवी घटाने में असमर्थ रही, जिसके कारण पैट्रोलियम की कीमतों में काफी बढ़ौतरी हुई है। पिछले डेढ़ महीने में कीमतों में 12.14 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, 16 अक्तूबर के बाद से हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 12.14 रुपए प्रति लीटर की बढ़ौतरी हुई है, जबकि इस दौरान पैट्रोल की कीमत में 5.07 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि सरकार कीमतों में बढ़ौतरी को रोकने के लिए लेवी घटा सकती थी, लेकिन आईएमएफ कार्यक्रम के नियमों ने इसे रोक दिया।

Exit mobile version