Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण मेला हांगकांग में उद्घाटित

17वां अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण मेला 14 दिसंबर को हांगकांग में उद्घाटित हुआ। 9 देशों और क्षेत्रों के 240 से अधिक उद्यम इसमें हरित व्यवसाय के नवीनतम तकनीक और उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं।

वर्तमान मेले का विषय है हरित नवाचार और कार्बन तटस्थता के लिए प्रयास। मेले के दौरान कई मंचों का आयोजन भी होगा, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के नए रुझान पर विचार-विमर्श किया जाएगा। हांगकांग के पर्यावरण और पारिस्थितिक ब्यूरो के प्रमुख श्ये चानह्वान ने उद्घाटन समारोह में कहा कि हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने पिछले साल हांगकांग में 2050 तक जलवायु कार्रवाई के लिए ब्लूप्रिंट जारी किया। हांगकांग वर्ष 2050 से पहले कार्बन तटस्थता का लक्ष्य साकार करेगा। इसके दौरान नीति के समर्थन के साथ समाज के विभिन्न जगतों के समान प्रयास की जरूरत भी है। बताया जाता है कि वर्तमान मेला 4 दिन चलेगा। मेले के दौरान आयोजित मंचों पर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version