विज्ञापन

अंतरराष्ट्रीय मानवीय भावना निरंतर बढ़ाने को तैयार है चीन : चीनी प्रतिनिधि

संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी उप स्थाई प्रतिनिधि कंग श्वांग ने 26 अगस्त को जेनेवा में ‘अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून की सुरक्षा का वादा दोहराना’ नामक संगोष्ठी पर भाषण देते हुए कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का कार्यांवयन बढ़ाने में सक्रिय रहता है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ अंतरराष्ट्रीय मानवीय कार्य का समर्थक,भागीदार और योगदानकर्ता बनकर.

संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी उप स्थाई प्रतिनिधि कंग श्वांग ने 26 अगस्त को जेनेवा में ‘अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून की सुरक्षा का वादा दोहराना’ नामक संगोष्ठी पर भाषण देते हुए कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का कार्यांवयन बढ़ाने में सक्रिय रहता है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ अंतरराष्ट्रीय मानवीय कार्य का समर्थक,भागीदार और योगदानकर्ता बनकर जेनेवा समझौता का प्रतिनिधित्व करने वाली अंतरराष्ट्रीय मानवीय भावना का प्रचार प्रसार बढ़ाने को तैयार है।

कंग श्वांग ने कहा कि जेनेवा समझौता अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का केंद्र है और मानवीय भावना का केंद्रीय प्रतिबिंब भी है। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति बदलाव व गड़बड़ी से भरी है। गाजा से यूक्रेन तक, सूडान से यमन तक युद्ध व मुठभेड़ होती रही है। यूएन सुरक्षा परिषद की मानवतावाद संबंधी अपील को प्रभावी प्रतिक्रिया नहीं मिली। अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून लागू करने में गंभीर चुनौती मौजूद है।

कंग श्वांग ने अंतरराष्ट्रीय मानवतावाद की रक्षा के लिए चार सूत्रीय सुझाव पेश किये, जिनमें जन केंद्रित होने पर कायम रहना, अंतरराष्ट्रीय कानूनी शासन पर कायम रहना, बहुपक्षवाद पर कायम रहना और समन्वय व सहयोग मजबूत करने जैसे विषय शामिल हैं।

(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग) 

Latest News