Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन के चिप्स व्यवसाय के खिलाफ जांच बिलकुल है गलत

Investigation Against China Chips Business

Investigation Against China Chips Business

Investigation Against China Chips Business : अमेरिका ने 23 दिसंबर को चीन के चिप्स व्यवसाय से संबंधित नीतियों को लेकर धारा 301 के अनुसार जांच शुरू की। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन इसका कड़ा विरोध करता है। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका की जांच में स्पष्ट रूप से एकतरफा और संरक्षणवादी भाव दिखता है। इससे पहले चीन पर अमेरिका के धारा 301 टैरिफ को विश्व व्यापार संगठन ने डब्ल्यूटीओ के नियमों का उल्लंघन मान लिया। डब्ल्यूटीओ के तमाम सदस्यों ने इसका विरोध किया।

चीन ने कई बार अमेरिका के सामने गंभीरता से मामला उठाया है। अमेरिका ने चीन पर दबाव डालने और घरेलू राजनीतिक मांग के उद्देश्य से चीन के चिप्स व्यवसाय से संबंधित नीतियों को लेकर धारा 301 के अनुसार जांच शुरू की। इससे वैश्विक चिप्स व्यवसाय की औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखला को गड़बड़ बनया जाएगा और अमेरिकी उद्यमों व उपभोक्ताओं के लाभ को नुकसान पहुंचेगा।

लेख में कहा गया है कि अमेरिका चिप्स और वैज्ञानिक कानून के जरिए अपने चिप्स व्यवसाय को भारी सब्सिडी प्रदान करता है, लेकिन चीन पर आरोप लगाता है। यह बिलकुल विरोधाभास है। चीन अमेरिका से तथ्यों और बहुपक्षवाद नियम का सम्मान करते हुए शीघ्र ही गलत कार्रवाई बंद करने का आग्रह करता है। चीन जांच पर कड़ी नजर रखेगा और अपने हितों की रक्षा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version