Investing in China : चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने 9 जनवरी को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विदेशी उद्यम चीन में निवेश बढ़ा रहे हैं। इससे फिर चीन और विदेशों के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग के पारस्परिक लाभ और साझी जीत का मर्म जाहिर हुआ है।
सम्बंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पिछले साल के पहले 11 महीने में चीन में 50 हजार से अधिक नये विदेशी पूंजी वाले उद्यम स्थापित हुए, जो गतवर्ष की समान अवधि से 8.9 प्रतिशत बढ़ा। इधर पाँच साल चीन में विदेशी प्रत्यक्ष पूंजी की वापसी की दर करीब 9 प्रतिशत थी, जो पूरे विश्व में सबसे ऊपर है।
प्रवक्ता ने कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था स्थिरता से बढ़ रही है और उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार निरंतर हो रहा है। यह चीन में विदेशी पूंजी बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है। कई विदेशी संस्थाओं ने जो वर्ष 2025 वैश्विक निवेश परिदृश्य रिपोर्टें जारी की हैं,चीनी बाजार पर बड़ी आशा व्यक्त की है। प्रवक्ता ने विभिन्न देशों का चीनी अवसर का लाभ उठाते हुए चीन का लाभांश साझा करने का स्वागत व्यक्त किया।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)