Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Iran के विदेश मंत्री पहुंचे Pakistan, पश्चिम एशिया और द्विपक्षीय के संबंधों पर की चर्चा 

Iran Foreign Minister Arrives Pakistan : पश्चिम एशिया में व्याप्त तनाव और द्विपक्षीय संबंधों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए ईरान के विदेश मंत्री मंगलवार को दो दिवसीय सरकारी दौरे पर इस्लामाबाद पहुंचे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ईरान के विदेश मेंत्री अब्बास अरागची का विमान आधी रात के बाद इस्लामाबाद के पास एक हवाई अड्डे पर उतरा जहां पाकिस्तान के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

वह मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उप प्रधानमंत्री इशाक डार और विदेश मंत्रलय के अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। ईरान के विदेश मंत्री की यह यात्र ऐसे समय में हो रही है, जब उसके और इजराइल के बीच गतिरोध बढ़ रहा है। ईरानी अधिकारी 26 अक्टूबर को अपने यहां इजराइल द्वारा किए गए हमले के बाद उसके खिलाफ एक और हमला करने की धमकी दे रहे हैं।

26 अक्टूबर के हमले में सैन्य ठिकानों और अन्य स्थानों को निशाना बनाया गया था जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए थे। पाकिस्तान ने तब इजराइल के हमलों की निंदा की थी। ईरान के विदेश मंत्री अरागची की यात्र को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रलय ने एक बयान में कहा कि यह यात्र व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा समेत कई क्षेत्रों में पाकिस्तान एवं ईरान के बीच सहयोग तथा बातचीत को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है।

ईरान ने ऊर्जा संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को ईरानी प्राकृतिक गैस की आपूíत करने के लिए 2013 में शुरू की गई कई अरब डॉलर की गैस पाइपलाइन परियोजना को आगे बढ़ाने के वास्ते वर्षों से प्रयास किया है। यह परियोजना 2014 से रुकी हुई है। इस परियोजना का अमेरिका ने यह कह कर विरोध किया है कि यह तेहरान पर उसके परमाणु कार्यक्रम के कारण लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन है।

Exit mobile version